पुलिस सूत्र के अनुसार फरक्का से काम पर आने के लिये हासनात शेख जेसीबी लेकर नूनबही इलाके आते रहे हैं. कुछ दिनों से वे एक ईंट भट्ठा के काम में लगे हुए थे.
Advertisement
जेसीबी चालक को गोली मार कर किया घायल
मालदा. लुटेरों की गोली लगने से एक जेसीबी चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बदमाश उन्हें जख्मी कर नकद रुपये लेकर भाग खड़े हुए. उक्त वारदात बुधवार की सुबह 7 बजे के करीब इंगलिशबाजार थानांतर्गत बागबाड़ी ग्राम पंचायत के नूनबही में घटी है. मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र के निवासी युवक हासनात शेख […]
मालदा. लुटेरों की गोली लगने से एक जेसीबी चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बदमाश उन्हें जख्मी कर नकद रुपये लेकर भाग खड़े हुए. उक्त वारदात बुधवार की सुबह 7 बजे के करीब इंगलिशबाजार थानांतर्गत बागबाड़ी ग्राम पंचायत के नूनबही में घटी है. मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र के निवासी युवक हासनात शेख (20) को मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भरती कराया गया है. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया, पीड़ित की पीठ के बीचोबीच गोली लगी है. ऑपरेशन के जरिये गोली निकाल दी गई है हालांकि मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है. अगले 48 घंटों के पहले कुछ नहीं कहा जा सकता है.
पुलिस सूत्र के अनुसार फरक्का से काम पर आने के लिये हासनात शेख जेसीबी लेकर नूनबही इलाके आते रहे हैं. कुछ दिनों से वे एक ईंट भट्ठा के काम में लगे हुए थे.
उसी दरम्यान वे काम पर आने के लिए कई हजार रुपए बैग में लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे. रास्ते में एक सुनसान इलाके में चार से पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने हासनात से रुपए वाला बैग झपटने की काशिश की. उसी छीनाझपटी में उन्होंने हासनात पर गोली चला दी.
उसके बाद ही बदमाश रुपये का बैग लेकर भाग गये. स्थानीय ग्रामीण गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ हालत में हासनात को वहां से ले जाकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया.
इंगलिशबाजार थाना के आईसी पूर्णेंदु कुंडू ने बताया, युवक के जख्मी होने की शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया. मामले की छानबीन कर बदमाशों की पहचान की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement