10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बानरहाट: भूटान ने छोड़ा पानी, बिन्नागुड़ी हुआ जलमग्न

कई पीड़ित परिवारों ने ली सुरक्षित जगहों पर शरण, प्रशासन पर लगाया मदद न करने का आरोप धूपगुड़ी विधायक व बीडीओ ने लिया हालात का जायजा बानरहाट : पूरे डुवार्स क्षेत्र में रात भर हुई भारी बारिश की वजह से बानरहाट थाना इलाके में पानी भर गया है. बारिश की वजह से बानरहाट के बिन्नागुड़ी […]

कई पीड़ित परिवारों ने ली सुरक्षित जगहों पर शरण, प्रशासन पर लगाया मदद न करने का आरोप
धूपगुड़ी विधायक व बीडीओ ने लिया हालात का जायजा
बानरहाट : पूरे डुवार्स क्षेत्र में रात भर हुई भारी बारिश की वजह से बानरहाट थाना इलाके में पानी भर गया है. बारिश की वजह से बानरहाट के बिन्नागुड़ी तथा गयेरकाटा क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. भूटान के हाथीनाला से पानी छोड़े जाने के बाद बिन्नागुड़ी का एसएम कालोनी, नेताजीपाड़ा इलाका जलमग्न हो गया है. आंगराभाषा नदी बारिश की वजह से पूरे उफान पर है.
नदी के किनारे लगभग 800 परिवार रह रहे हैं, जिन्हें आंगराभाषा पुल क्षतिग्रस्त के कारण मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित लोगों ने कहा कि हर साल भूटान से पानी छोड़ा जाता है और हमलोगों को मुसीबतें उठानी पड़ती हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. दूसरी ओर, सुबह पुल टूटने के कारण तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा. पीड़ित लोगों का आरोप है कि इतना सबकुछ होने के बावजूद हमलोगों को प्रशासन की ओर से अभी तक राहत नहीं मिला है. स्थानीय लोग ही आपस में ही एक दूसरे की सहायता कर रहे हैं. शनिवार की रात तेज बारिश के कारण डुवार्स क्षेत्र की आंगराभाषा नदी पूरे उफान पर है. नदी के पानी पूरे इलाके में फैल गया है, जिसके कारण कई परिवार अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित जगह पर चले गये हैं. शांतिनगर, सुभाषपल्ली, झिरका कालोनी, अजय घोषपाड़ा, नेपाली बस्ती, उत्तर डांगापाड़ा आदि इलाकों में पानी भर गया है.हमलोगों ने घटनास्थल पर जाकर पानी से घिरे लोगों का जायजा लिया है और उनकी हर तरह से सहायता की जा रही है.
दीपंकर राय, बीडीओ
स्थानीय लोगों में रोष
गयेरकाटा श्मशान पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. इलाके में पानी प्रवेश करने के बाद से स्थानीय लोगों का काफी बुरा हाल है. प्रशासन द्वारा राहत सामग्री नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों में काफी रोष है. पीड़ितों ने कहा कि राहत तो दूर की बात है, अभी तक स्थानीय विधायक मनोज तिग्गा उन लोगों का हाल-चाल पूछने तक नहीं आये हैं कि वे किस हाल में रह रहे हैं.
लोगों ने कहा कि ऐसी परिस्थिति तो हर वर्ष ही होती है, लेकिन प्रशासन की ओर से इसके लिए पहले से कोई इंतजाम नहीं किया जाता. पीड़ित लोगों ने कहा है कि वे लोग धूपगुड़ी विधायक मिताली राय तथा बीडीओ दीपंकर राय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे. हालांकि पीड़ितों ने कहा कि सुबह तृणमूल महिला शाखा की राज्य सचिव तथा समाजसेवी सीमा चौधरी एवं बानरहाट थाना के आइसी विपुल सिन्हा उनका हाल जानने के लिए आये थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel