मालदा: मालदा जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी इंगलिश बाजार नगर पालिका के तृणमूल पार्षद तथा प्राथमिकी शिक्षक आशीष कुंडू को सौंपा गया है. सोमवार की सुबह विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को साथ लेकर एक रंगारंग शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस शोभायात्रा में नव नियुक्त चेयरमैन आशीष कुंडू भी शामिल थे.
जिला शासक कौशिक भट्टाचार्य की उपस्थिति में उन्होंने चेयरमैन पद का दायित्वभार ग्रहण किया. जिला प्राथमिक शिक्षा संसद का पदभार ग्रहण करने के बाद इंगलिश बाजार नगरपालिका चेयरमैन तथा विधायक नीहार घोष, उप चेयरमैन बाबला सरकार, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनीति सांपूई सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
ग?????ौरतलब है कि पिछले दस महीने से डीआई ही चेयरमैन का कार्यभार संभाल रही थी. रिक्त पद का भार ग्रहण करते ही आशीष कुंडू ने कहा कि मिड-डे-मील से लेकर पोशाक वितरण योजना में कई तरह का आरोप मिल रहा है. इन सभी मामलों की जांच कर उपयुक्त कदम उठाया जायेगा.