10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति और भाईचारा बनाये रखें : रब्बानी

कालियागंज: देश में शांति एवं भाईचारा बनी रहे और देश लगातार तरक्की करे, यही सभी लोगों की ख्वाइश है. यह बातें राज्य के मंत्री तथा ग्वालपोखर के विधायक गुलाम रब्बानी ने कही. उन्होंने जिले के साथ-साथ पूरे राज्य के लोगों से शांति एवं भाईचारा बनाये रखने की भी अपील की. सोमवार को सुबह आठ बजे […]

कालियागंज: देश में शांति एवं भाईचारा बनी रहे और देश लगातार तरक्की करे, यही सभी लोगों की ख्वाइश है. यह बातें राज्य के मंत्री तथा ग्वालपोखर के विधायक गुलाम रब्बानी ने कही. उन्होंने जिले के साथ-साथ पूरे राज्य के लोगों से शांति एवं भाईचारा बनाये रखने की भी अपील की. सोमवार को सुबह आठ बजे ग्वालपोखर थाना इलाके में स्थित एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद वह आम लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ईद खुशियों का त्योहार है.
ईद सभी लोगों में शांति एवं भाईचारे का संदेश देता है. शांति और भाईचारा बना रहने पर न केवल राज्य, बल्कि देश की भी काफी तरक्की होगी. इस बीच, उत्तर दिनाजपुर जिले में ईद का त्योहार पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों में ईद के त्योहार को लेकर खास खुशी देखी गई. जिले के इस्लामपुर, चोपड़ा, रायगंज आदि इलाकों में स्थित ईदगाह मैदान में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जमा हुए और ईद की नमाज अता की. इन लोगों ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं भी दी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से हरेक मस्जिद के इमाम को पुष्प गुच्छ के साथ शुभकामना संदेश भी भेजी गई है. मुख्यमंत्री के इस पहल की मंत्री गुलाम रब्बानी ने सराहना की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापन किया. उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में करीब 34 ईदगाह मैदानों में नमाज का आयोजन किया गया. कालियागंज के चिराइलपाड़ा तथा गुदरीबाजार इलाके में स्थित ईदगाह मैदान में आयोजित समारोह में कालियागंज नगरपालिका के अध्यक्ष कार्तिक पाल उपस्थित थे. मालगांव ईदगाह मैदान में कालियागंज पंचायत समिति के अध्यक्ष निताई वैष्य ने सभी को ईद की शुभकामनाएं दी. तरंगपुर युनाइटेड ईदगाह मैदान में आयोजित समारोह में समाजसेवी असीम घोष, आलमगिर, अरसद अली, सज्जाद हुसैन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें