11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यासागर जी महाराज का स्वर्णिम संयम दीक्षा महोत्सव 28 से

कोलकाता. दिगंबर जैन संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज की दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने का पर्व देश-विदेश में संयम स्वर्ण महोत्सव के रूप में बुधवार (28 जून) से आरंभ हो रहा है, जिसका समापन 17 जुलाई 2018 को होगा. 2017 में ही महात्मा गांधी द्वारा चलाये गये स्वदेशी और जन जागरण चंपारण सत्याग्रह के100 […]

कोलकाता. दिगंबर जैन संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज की दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने का पर्व देश-विदेश में संयम स्वर्ण महोत्सव के रूप में बुधवार (28 जून) से आरंभ हो रहा है, जिसका समापन 17 जुलाई 2018 को होगा. 2017 में ही महात्मा गांधी द्वारा चलाये गये स्वदेशी और जन जागरण चंपारण सत्याग्रह के100 वर्ष पूरे हो रहे हैं. 72 वर्षीय आचार्य विद्यासागर जी महाराज ऐसे दिगंबर जैनाचार्य हैं जो दीक्षा ग्रहण कर आधी शताब्दी से अपनी आत्म-साधना के साथ जन-जन को मानव कल्याण के कार्यों की प्रेरणा देते हैं और लाखों करोड़ों लोगों की श्रद्धा के केंद्र बिंदु हैं. इस महोत्सव में सालभर मानव कल्याण के अनेक कार्य, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम देश के अनेक गांवों, नगरों में उनके शिष्यों द्वारा आयोजित किये जायेंगे. सभी श्रद्धालु अपने गांवों और शहरों में इस महोत्सव की तैयारी कर रहे हैं.

28 जून को सभी प्रमुख जैन मंदिरों से सुबह में प्रभात फेरी निकाली जाएगी. साथ ही विशेष संगीतमय पूजन का आयोजन होगा. नगर-नगर पौधरोपण किया जाएगा. अस्पतालों, अनाथालयों, वृद्धाश्रमों में आवश्यक सामग्री का वितरण, जरूरतमंदों को खाद्यान्न, वस्त्र वितरण आदि किया जायेगा. कोलकाता में भी इस महोत्सव का शुभारंभ 28 जून 2017 से होगा, जो दो जुलाई 2017 तक चलेगा. महोत्सव समिति के सलाहकार विनोद कुमार जैन ने बताया कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने गत 49 वर्षों से हजारों किलोमीटर नंगे पैर चलते हुए महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार में अध्यात्म की गंगा बहायी. लाखों लोगों को नशामुक्त होने की प्रेरणा दी और स्वावलंबी जीवन के साथ राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान की है.

आचार्य श्री का प्रवचन सुनकर अनेकों लोगों ने मांस, शराब, तंबाकू आदि का सेवन त्याग दिया. अनेकों लोगों ने अस्पताल बनाने, विद्यालय खोलने एवं नैतिक शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थाओं के लिये मुक्तहस्त दान दिया. संस्था के सराफ ने बताया कि आचार्य श्री के प्रवचन सुनकर अनेकों नवयुवकों में अहिंसा, दया और परोपकार की चेतना जागृत हुई.

समिति के केसी जैन ने बताया कि आचार्यश्री की प्रेरणा से देश में अलग-अलग जगह लगभग 100 गौशालाएं संचालित हो रही हैं. एनपी जैन ने बताया कि महोत्सव के शुभ अवसर पर पूरे एक वर्ष तक आचार्यश्री के प्रवचनों का, उनकी शिक्षाओं का और उनके द्वारा बताये आत्म-कल्याण रूप मोक्षमार्ग का प्रचार तथा उनके द्वारा प्रेरित जन कल्याण के अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन देश-विदेश में किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel