दुर्गापुर: दुर्गापुर के सिटी सेंटर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष बुधवार को सीटू सहित विभिन्न श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधियों ने एलॉय स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महकमा शासक को पत्र के जरिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई.
सिटी सेंटर के सिद्धू-कान्हू स्टेडियम से शुरू की गई रैली सिटी सेंटर के विभिन्न मार्गों से होकर महकमा कार्यालय पहुंची. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस को तैनात िकया गया था. प्रदर्शन के दौरान माकपा विधायक संतोष देवराय, इंटक के विकास घटक, विश्वजीत िवश्वास, पूर्व विधायक वीपेंद्र चक्रवर्ती आदि नेताओं ने एएसपी बचाओ को लेकर एकजुट आंदोलन करने का आह्वान किया. संतोष देवराय, विजय शाहा ने कहा कि एलॉय स्टील प्लांट बंगाल का गौरव है. केंद्र सरकार प्लांट को निजी हाथों में सौंपने का प्रयास कर रही है. एएसपी सहित देश के कई राज्यों के इस्पात संयंत्र को बेचने की साजिश रची जा रही है.