11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंदोलनकारियों से निपटने आयी एंटो-माओइस्ट फोर्स

जलपाईगुड़ी: डुआर्स में तेज हो रहे गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) के आंदोलन को रोकने के लिए माओवादी प्रभाववाले इलाके से एक विशेष पुलिस बल बुलाया गया है. एंटो-माओइस्ट फोर्स नामक इस बल में 60 जवान हैं. जलपाईगुड़ी के नागराकाटा-कालिम्पोंग सीमांत पर शिपचू में इसका कैंप लगाया गया है. उल्लेखनीय है कि नागराकाटा के शिपचू में […]

जलपाईगुड़ी: डुआर्स में तेज हो रहे गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) के आंदोलन को रोकने के लिए माओवादी प्रभाववाले इलाके से एक विशेष पुलिस बल बुलाया गया है. एंटो-माओइस्ट फोर्स नामक इस बल में 60 जवान हैं. जलपाईगुड़ी के नागराकाटा-कालिम्पोंग सीमांत पर शिपचू में इसका कैंप लगाया गया है.

उल्लेखनीय है कि नागराकाटा के शिपचू में वाम शासन के समय 8 फरवरी 2011 को मोरचा के जुलूस के दौरान पुलिस की गोली से तीन समर्थक मारे गये थे. मोरचा ने अपने इन तीन समर्थकों की स्मृति में शहीद बेदी बना रखी है. शिपचू पहाड़ से डुआर्स में प्रवेश करने का द्वार है. दो-तीन दिन पहले शिपचू से कुछ दूरी पर स्थित कालिम्पोंग के कुमानी, जलढाका, गोरूबथान और मनसंग में आंदोलनकारियों ने आगजनी व तोड़फोड़ की थी. इसके बाद से प्रशासन ने तय किया है कि पहाड़ के मोरचा समर्थकों को किसी सूरत में शिपचू पार करके डुवार्स में घुसने नहीं देना है. इसी दृष्टि से शिपचू में एंटी-माओइस्ट फोर्स को बुलाया गया है. एसएसबी कैंप के सामने सोमवार को एंटी-माओइस्ट फोर्स का कैंप लगाया गया.

पुरूलिया के जंगलमहल से आये इस विशेष बल में 60 कमांडो हैं. इन सभी की उम्र 22-28 साल है और ये जंगल में लड़ने के लिए खास तौर पर प्रशिक्षित हैं. जंगलमहल में इन जवानों को माओवादियों के दमन के लिए लगाया गया था. इस टुकड़ी का नेतृत्व एक असिस्टेंट कमांडेंट कर रहे हैं. नागराकाटा थाने में इनके खाने की व्यवस्था की गयी है. 60 जवान तीन पालियों में 24 घंटे पहरेदारी करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel