बैरेज में डूबनेवाले छात्र का नाम राहुल छेत्री (12) बताया जा रहा है. वह सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के माटिगाड़ा थाना अंतर्गत शिवमंदिर के दुर्गामंदिर इलाके में रहता था. उसने इसी वर्ष उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास की थी. सोमवार को अपने दो दोस्तों के साथ राहुल फूलबाड़ी के महानंदा बैरेज में नहाने गया था. पानी की तेज धार में खुद को ना संभाल पाने की वजह से वह डूब गया. दोनों साथियों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह बहते हुए दूर निकल चुका था.
इसके बाद उन्होंने राहुल के परिवार और पुलिस को घटना की जानकारी दी. खबर मिलते ही फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची औरदोनों से पूछताछ के बाद बैरेज में राहुल की तलाश शुरू हुई. कुछ ही देर में उसके परिजन भी वहां पहुंचे. देर शाम तक पुलिस ने काफी कोशिश की, लेकिन राहुल नहीं मिला. राहुल का कोई पता नहीं चलने की वजह से परिवारवालों ने देर रात फूलबाड़ी-घोषपुकुर बाइपास सड़क जाम कर विरोध जताया था. फांसीदेवा थाने की पुलिस के आश्वासन पर परिजनों ने सड़क जाम हटाया.
कुछ स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह के समय पानी में एक शव को तैरता देख उन्होंने फांसीदेवा थाने की पुलिस को जानकारी दी. तुरंत पहुंचकर पुलिस ने उस जगह तलाश शुरू की. लेकिन शव नहीं मिला. राहुल को ढूंढ़ने के लिये एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है. खबर लिखे जाने तक राहुल का कोई पता नहीं लगा था.