30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लॉकडाउन में झुंड बनाकर खेल रहे थे जुआ, 10 कारोबारी की हुई गिरफ्तारी

देशव्यापी जारी लॉकडाउन के दौरान झुंड बनाकर जुआ खेलना इलाके के 10 कारोबारियों को महंगा पड़ गया. खालापाड़ा स्थित डॉ कालीनाथ रोड इलाके से रविवार रात को सिलीगुड़ी थाना अधीन खालपाड़ा आउटपोस्ट पुलिस ने अभियान चलाकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने 2 लाख 76 हजार 740 रुपये नकद, जुआ खेलने का बोर्ड, ताश व शराब की बोतल जब्त किया गया.

सिलीगुड़ी : देशव्यापी जारी लॉकडाउन के दौरान झुंड बनाकर जुआ खेलना इलाके के 10 कारोबारियों को महंगा पड़ गया. खालापाड़ा स्थित डॉ कालीनाथ रोड इलाके से रविवार रात को सिलीगुड़ी थाना अधीन खालपाड़ा आउटपोस्ट पुलिस ने अभियान चलाकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने 2 लाख 76 हजार 740 रुपये नकद, जुआ खेलने का बोर्ड, ताश व शराब की बोतल जब्त किया गया. गिरफ्तार जुआरी पेशे से कारोबारी हैं. सोमवार को मेडिकल जांच के बाद सभी जुआरियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर चार दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया. आगामी गुरुवार 7 मई को फिर से उन्हें कोर्ट में पेश कर मामले की सुनवाई होगी.

Also Read: कालाबाजारी का एक लाख थ्री लेयर सर्जिकल मास्क बरामद, आरोपी कारोबारी गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार लोगों में सुमित अग्रवाल (36), अमित अग्रवाल (38), ऋषभ सिंघल (27) व सुलभ सिंघल (29) खालपाड़ा के डॉ कालीनाथ रोड के निवासी हैं. इसके अलावा पंकज अग्रवाल (39) व नवीन न्योलीवाल (29) वार्ड नंबर 9 का रहनेवाला, अनिल अग्रवाल (32) 43 नंबर वार्ड अपर भानूनगर का, विशाल कोठारी (33) 42 नंबर वार्ड सालुगाड़ा कमला नगर का, अभिजीत दास(33) 26 नंबर वार्ड बाबू पाड़ा का व रोहित अग्रवाल (30) विशाल सिनेमा हॉल संलग्न 43 नंबर वार्ड का रहनेवाला है. ये भी पता चला है कि ये सभी पेशे से कारोबारी हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन की आड़ में ये लोग 8 नंबर वार्ड के डॉ कालीनाथ रोड इलाके में जुआ का अड्डा चला रहे थे. सूत्रों का ये भी कहना है कि एक दिन में यहां लाखों रुपये दांव पर लगाये जाते थे. जुआ के साथ वहां शराब का अड्डा भी लगता था. पुलिस को इसकी भनक पहले ही लग चुकी थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम वे सभी लोग अपने अड्डे पर इकट्ठा होने लगे. मौका देखकर सिलीगुड़ी थाना के खालपाड़ा आउटपोस्ट की पुलिस ने छापेमारी कर इन सभी को गिरफ्तार किया.

Also Read: कोरोना लॉकडाउन ने बिगाड़ा दार्जीलिंग की चाय का जायका, मौसम की पहली पत्ती हो रही खराब

मामले को लेकर सरकारी पक्ष के वकील सुदीप राय बासुनिया ने बताया कि गिरफ्तार सभी 10 लोगों को सोमवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेशी किया गया, जहां कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने बताया कि कोर्ट में अगली सुनवाई 7 मई को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें