मुख्य बातें
Sandeshkhali: बशीरहाट. संदेशखाली में पुलि स पर हमला करने के मामले में तीन और लोगों को गिर फ्तार कि या गया है. गिर फ्तार तीनों में मूल आरोपी मूसा मोल्ला का बड़ा भाई मुर्तजा मोल्ला और उसके दो बेटे मंताजुल मोल्ला और मनोयार हुसैन मोल्ला हैं. रवि वार देर रात तीनों को गिर फ्तार कि या गया. तीनों को सोमवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश कि या गया, जहां अदालत ने तीनों को दस दिनों की पुलि स हिरासत में भेजने का निर्दे श दिया. इस गिरफ्तारी के बाद अब तक इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है. इससे पहले नौ लोगों को गिरफ्तार कि या गया था. हालांकि, हमले का मुख्य आरोपी मूसा मोल्ला अभी भी फरार है.
जमीन कब्जा का आरोप
गौरतलब है कि घटना गत शुक्रवार रात को हुई थी. नजाट थाना क्षेत्र के बयारमोरी दो नंबर ग्राम पंचायत के चुंचड़ा इलाके में तृणमूल कार्यकर्ता मूसा मोल्ला पर गैर-कानूनी तरीके से एक जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. वह शेख शाहजहां का समर्थक बताया जा रहा है. उस जमीन को लेकर आइजूल गाजी से वि वाद चल रहा था. मूसा पहले आइजूल गाजी के उक्त चार बीघा जमीन पर खेती करता था. आरोप है कि बाद में उसने इस जमीन पर जबरन कब्जा कर उसे मछली पालन के लि ए जलाशय में तब्दील कर दिया था. फिर जमीन विवाद को लेकर मामला कोर्ट में गया.
नोटिस के बाद भी नहीं बदले हालात
जानकारी के अनुसार कोर्ट ने उस जमीन पर धारा 144 लगा दी. फिर भी मूसा वहां निर्माण कार्य करवा रहा था. इसे लेकर कई बार नोटिस देने के बावजूद हालात नहीं बदले तो मामला दर्ज कर शुक्रवार रात को पुलिस मूसा को गिरफ्तार करने गयी थी. मूसा को हिरासत में लेकर थाने चलने को कहने पर ही मूसा ने कथि त तौर पर अपने कुछ साथियों को बुलाकर पुलिस पर हमला कर दिया था. पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की गयी थी. छह पुलिस कर्मी घायल हो गये थे. इस दौरान मूसा फरार हो गया था. पुलिस ने उसी रात अभि यान चलाकर नौ हमलावरों को गिर फ्तार कि या था.
Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी

