18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के आलू व्यवसायियों ने वापस ली हड़ताल

पश्चिम बंगाल के आलू कारोबारियों की सोमवार से चल रही हड़ताल अब समाप्त हो गयी है. राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने बुधवार को हुगली स्थित हरिपाल ब्लॉक ऑफिस के सभागार में आलू कारोबारियों की समस्याओं को लेकर बैठक की.

प्रदेश के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना के साथ हुई बैठक में बनी सहमति, आज से बढ़ेगी आलू की आपूर्ति

मुरली चौधरी, हुगलीपश्चिम बंगाल के आलू कारोबारियों की सोमवार से चल रही हड़ताल अब समाप्त हो गयी है. राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने बुधवार को हुगली स्थित हरिपाल ब्लॉक ऑफिस के सभागार में आलू कारोबारियों की समस्याओं को लेकर बैठक की. मंत्री की पहल पर प्रगतिशील आलू व्यापारी संघ के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आलू व्यापारियों की हड़ताल को तुरंत समाप्त करने का निर्णय लिया गया. बैठक में राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना, पश्चिम बंगाल प्रगतिशील आलू व्यापारी संघ के सचिव लालू मुखोपाध्याय, अध्यक्ष जगबंधु मंडल, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील राणा, उपाध्यक्ष पतित पवन दे और अन्य व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. चर्चा के बाद बुधवार से ही राज्यभर में आलू व्यापारियों की हड़ताल समाप्त कर दी गयी और रात से ही आलू कोल्ड स्टोरेज से निकाले जायेंगे. भविष्य में संघ और राज्य सरकार के बीच संवाद का मार्ग खुला रहेगा.

हड़ताल का प्रभाव : पिछले तीन दिनों से प्रगतिशील आलू व्यवसायियों की हड़ताल के कारण आलू की आपूर्ति में कमी थी, जिससे बाजार में आलू की कीमतें बढ़ गयी थीं. महानगर सहित राज्य भर बाजारों में आलू की कीमत 35 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी थी. लेकिन अब उम्मीद जतायी जा रही है कि अब बाजार में आलू की कीमत में गिरावट आयेगी.

बैठक और समझौता :बुधवार को हरिपाल ब्लॉक ऑफिस में कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने प्रगतिशील आलू व्यवसायी संघ और पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के सदस्यों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की और व्यवसायियों ने राज्य सरकार का समर्थन करते हुए हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया. बैठक में तय किया गया है कि बुधवार रात से ही कोल्ड स्टोरेज खोलकर आलू की निकासी शुरू हो जायेगी. गुरुवार से बाजार में आलू की आपूर्ति बढ़ेगी. हुगली और बर्दवान से आलू 25-26 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा. वहीं, मेदिनीपुर और बांकुड़ा का आलू 23-24 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा. कोलकाता के बाजारों में हुगली और बर्दवान का आलू 30-32 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा. पश्चिम बंगाल सरकार ने वहनीय मूल्यों पर आलू बेचने के लिए स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की सहायता लेने का निर्णय लिया है. मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा है कि आलू की स्थिर आपूर्ति बनाये रखने के लिए सरकार ने सुफल बांग्ला नेटवर्क के साथ एसएचजी को शामिल करने का निर्णय लिया है.

आलू की कीमत 30 रुपये प्रति किलो से कम रहेगी : मंत्री

मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि प्रगतिशील आलू व्यवसायियों से आलू लेकर ””””सुफल बांग्ला”””” के माध्यम से 29 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जायेगा. राज्य में आलू की कीमत 30 रुपये से कम रहेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मांग के अनुसार पहले राज्य में आलू की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी, फिर दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर विचार किया जायेगा. व्यवसायी संघ के राज्य सचिव लालू मुखोपाध्याय ने कहा कि उनकी मांगें सहानुभूतिपूर्वक सुनी गयी हैं और आने वाले दिनों में सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. 93 सुफल बांग्ला काउंटर्स पर 29 रुपये प्रति किलो की दर से आलू उपलब्ध होगा. राज्य में आलू की आपूर्ति और कीमतें सामान्य होते ही दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें