कल्याणी. नदिया जिले के दोहरे हत्याकांड में राणाघाट थाने की पुलिस ने घर के केयरटेकर को गिरफ्तार किया है. राणाघाट नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड के पूर्व तृणमूल युवा अध्यक्ष सुमन चक्रवर्ती और उनके ड्राइवर रूपम दास को उनके घर से बुला कर हत्या करने के आरोप में पुलिस गिरफ्तार केयरटेकर से पूछताछ कर रही है. घटनास्थल से पुलिस ने कई नमूने एकत्र किये. पुलिस ने बताया कि दोनों मृतकों के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. सिर पर किसी भारी वस्तु से वार करने के निशान हैं. पुलिस ने बताया, एक शव घर के अंदर से बरामद हुआ, तो दूसरा घर के सामने की जमीन से. पुलिस ने शुक्रवार रात को वहां तलाशी के दौरान एक हथियार भी बरामद किया था. इस बीच, शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीपीओ राणाघाट ने घटनास्थल का दौरा किया. वारदात स्थल की वीडियोग्राफी भी की गयी है. पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुमन चक्रवर्ती गुरुवार सुबह करीब 11 बजे ड्राइवर रूपक दास के साथ बाहर गये थे. काफी समय बीत जाने के बाद भी वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनसे मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद शाम को उनके शव बरामद किये गये. रूपक के परिजनों का दावा है कि किसी ने उन्हें घर से बाहर बुला कर साजिश के तहत हत्या की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है