17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.50 करोड़ के ड्रग्स टैबलेट के साथ पकड़ी गयी मिजोरम की महिला

2.50 करोड़ रुपये के ड्रग्स टैबलेट के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने मिजोरम की एक महिला को गिरफ्तार किया है. वह मिजोरम के आइजोल की रहने वाली है.

संवाददाता, कोलकाता

2.50 करोड़ रुपये के ड्रग्स टैबलेट के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने मिजोरम की एक महिला को गिरफ्तार किया है. वह मिजोरम के आइजोल की रहने वाली है. पकड़ी गयी महिला का नाम अरलालरुआहुपुई बताया गया है, बुधवार को महिला को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

अदालत सूत्रों के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से वकील ने अदालत को बताया कि गत 4 अप्रैल को करीब 2.50 करोड़ रुपये कीमत की एम्फ़ैटेमिन ड्रग्स की गोलियां नीदरलैंड से मिजोरम के डाकघर में महिला के नाम पर पहुंचा था. इसकी जानकारी मिलने पर एनसीबी की टीम मिजोरम गयी और पूछताछ के बाद उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से करीब ढाई करोड़ रुपये की नशीली ड्रग्स की गोलियां जब्त की गईं. सरकारी वकील ने आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेजने का आवेदन किया.

इसके बाद अदालत ने गिरफ्तार महिला को एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. सरकारी वकील ने कहा कि गिरफ्तार महिला को गुरुवार को फिर से विचार भवन में एनडीपीएस अदालत में पेश किया जायेगा. वह कहां से इन ड्रग्स टैबलेट का क्या करनेवाली थी, इस बारे में उससे पूछताछ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें