18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री स्वपन देबनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया

बर्दवान पूर्व लोकसभा सीट के पूर्वस्थली दक्षिण विधानसभा के हेमायतपुर तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में यह बैठक हुई. पूर्वस्थली-1 ब्लॉक के मतगणना एजेंटों के साथ यह बैठक की गयी.

बर्दवान/पानागढ़. लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले राज्य के मंत्री तथा तृणमूल नेता स्वपन देबनाथ ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ रविवार को बैठक की. बर्दवान पूर्व लोकसभा सीट के पूर्वस्थली दक्षिण विधानसभा के हेमायतपुर तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में यह बैठक हुई. पूर्वस्थली-1 ब्लॉक के मतगणना एजेंटों के साथ यह बैठक की गयी. समुद्रगढ़ क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों के साथ चुनाव बाद समीक्षा बैठक भी हुई. मौके पर मंत्री के अलावा ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष राजकुमार पांडे, पंचायत समिति अध्यक्ष दिलीप मल्लिक व अन्य उपस्थित थे. मतगणना एजेंटों को तीन मई की शाम पांच बजे तक बर्दवान पहुंचने का निर्देश दिया गया है. एजेंटों ने विस्तार से बताया कि मतगणना के दिन क्या करना है. मंत्री ने शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए सोमवार की रात जल्दी खाने और सोने की सलाह दी. वह पार्टी उम्मीदवार शर्मिला सरकार की जीत को लेकर आश्वस्त हैं. हालांकि उन्होंने मतगणना एजेंटों को बार-बार याद दिलाया कि वे मतगणना केंद्र पर मतपत्रों या इवीएम की गिनती के सभी पहलुओं पर ध्यान दें. स्वपन देबनाथ ने कहा कि लोग अब समझ गए हैं कि बंगाल की धरती एक मजबूत आधार है. धार्मिक विभाजन की राजनीति करने वालों के लिए बंगाल में कोई जगह नहीं है. लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास और परोपकारी योजनाओं के लिए तृणमूल कांग्रेस को वोट दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel