8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियालदह मंडल में शनिवार व रविवार को कई लोकल ट्रेनें रद्द

सियालदह मंडल में शनिवार-रविवार को कई लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी.

28 जुलाई को डानकुनी होकर रवाना होगी बलिया-सियालदह एक्सप्रेस

संवाददाता, कोलकाता

सियालदह मंडल में शनिवार-रविवार को कई लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. सियालदह मंडल के नैहाटी-बंडेल सेक्शन के नैहाटी-गरीफा स्टेशनों के मध्य लाइन रखरखाव काम शुरू होने के कारण 27-28 जुलाई को कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध रहेगा. मरम्मत कार्य 27 जुलाई को रात 11.30 बजे से शुरू होकर अगले दिन 28 जुलाई को सुबह 7.30 बजे तक चलेगा. इस दौरान सियालदह मंडल की कई लोकल ट्रेनें रद्द की गयी हैं. कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है. 28 जुलाई को 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस, डानकुनी स्टेशन होकर रवाना होगी.

27 को रद्द ट्रेनें : नैहाटी-बंडेल : अप 37557/ डाउन 37558, सियालदह-शांतिपुर : अप 31541/डाउन 31540, सियालदह-रानाघाट : अप 31631/डाउन 31636, कल्याणी बॉर्डर-नैहाटी : डाउन 311192

28 को रद्द ट्रेनें : नैहाटी-बंडेल : अप 37521, 37523, 37525, डाउन 37522, 37524, 37526, 3752, सियालदह-कृष्णानगर : अप 31811, 31813, डाउन 31812, 31814, सियालदह-शांतिपुर : अप 31511, 31513, डाउन 31514, 31516, सियालदह-राणाघाट : अप 31611, डाउन 31614, नैहाटी-कल्याणी सीमांत : अप 31191, सियालदह-कल्याणी सीमांत : अप 31311, 31313, डाउन 31314, 31316, राणाघाट-नैहाटी: अप 31711, डाउन 31712.

28 को परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली ट्रेनें :13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस, 13160 जोगबनी-कोलकाता एक्सप्रेस, 15050 गोरखपुर-कोलकाता ईस्ट एक्सप्रेस, 13154 मालदा टाउन-सियालदह गौड़ एक्सप्रेस, 13186 जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस और गंगासागर एक्सप्रेस नैहाटी के बजाय डानकुनी स्टेशन होकर चलेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें