10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : पूर्व बर्दवान में हाई वोल्टेज होगा चुनावी जंग, प्रधानमंत्री से शुरू कर मुख्यमंत्री तक करेंगे सभा

Lok Sabha Election 2024 : 30 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह मेमारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर विष्णुपुर युवा संघ पाठगार मैदान में जनसभा करने आ रहे हैं वहीं 3 मई को बोलपुर अहमदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) को देखते हुए आगामी 13 मई को हों वाले चौथे चरण के चुनाव के मतदान को देखते हुए भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेताओं का आवागमन मंगलवार 30 अप्रैल से पूर्व बर्दवान जिले में शुरू हो जाएगा. जिले के बर्दवान पूर्व और बर्दवान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्रों में खड़े भाजपा और तृणमूल कांग्रेस प्रार्थियो के समर्थन में उनके दल के बड़े नेता उनके समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में मंगलवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह बर्दवान पूर्व सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी असीम कुमार सरकार के समर्थन में मेमारी रसूलपुर विष्णुपुर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

पूर्व बर्दवान जिले के दो लोकसभा सीट काफी अहम

बर्दवान पूर्व और बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा के इन दोनों सीट पर तृणमूल और भाजपा उम्मीदवारों के बीच लड़ाई पूरे राज्य के दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है. मेदनीपुर से सांसद और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष बर्दवान-दुर्गापुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बन गये हैं. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद इस केंद्र से तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. स्वाभाविक रूप से, इस केंद्र पर लड़ाई पहले से ही काफी तीव्र है. कुछ लोग एक इंच जमीन भी देने से कतराते हैं. लगभग हर दिन दो-दो दावेदार प्रचार में धमाल मचा रहे हैं, वहीं लोक गायक असीम कुमार सरकार बर्दवान पूर्व से बीजेपी के लिए लड़ रहे हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, किसी की गलती सुधारी जा सकती है, लेकिन 25 हजार नौकरियां छीनना घोर अन्याय

हाई वोल्टेज होगा चुनावी जंग

कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ .शर्मिला सरकार को तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. परिणामस्वरूप इस केन्द्र में भी शासन विरोधी संघर्ष तेज़ हो गया. दोनों प्रत्याशियों का हर दिन लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में प्रचार चल रहा है. और इस बार इस अभियान के स्तर को चरम तक पहुंचाने के लिए इस महीने की 30 तारीख से अगले महीने की 6 तारीख तक भारतीय जनता पार्टी और राज्य के सत्तारूढ़ खेमे के नेता पूर्व बर्दवान जिले में अपने चुनावी अभियान में उतर रहे हैं . इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी प्रमुख हैं.

Mamata Banerjee : 44 दिन बाद फिर से घायल हुईं ममता बनर्जी, दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर की सीट पर बैठते समय अचानक लगी चोट

प्रधानमंत्री से शुरू कर मुख्यमंत्री तक करेंगे सभा

  • 30 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह मेमारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर विष्णुपुर युवा संघ पाठगार मैदान में जनसभा करने आ रहे हैं.
  • अभिषेक बनर्जी 2 मई को बर्दवान में एक इनडोर बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसी दिन यानी 2 मई को तृणमूल सुप्रीमो तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेमारी के गंतर फुटबॉल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
  • बोलपुर भाजपा प्रार्थी प्रिया साहा के समर्थन में 3 मई को बोलपुर अहमदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे
  • अगले दिन यानी 3 मई को ममता बनर्जी नादनघाट थाना क्षेत्र के समुद्रगढ़ हाई स्कूल मैदान में एक जनसभा में भाग लेंगी. इसी दिन मुख्यमंत्री माधवडीही थाना क्षेत्र के मंसाडांगा फुटबॉल मैदान में एक जनसभा में शामिल होंगी.
  • मुख्यमंत्री की सभा के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बर्दवान शहर के गोदा बाली मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • ममता बनर्जी एक दिन छोड़कर 5 मई को एक बार फिर बर्दवान में रोड शो करेंगी. अगले दिन यानी 6 मई को ममता बनर्जी फिर शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र के रायपुर कशियारा में एक जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात करेंगी.
  • अभिषेक बनर्जी इसी दिन यानी 6 तारीख को मंगलकोट के लालडांगा फुटबॉल मैदान में एक जनसभा करेंगे. इसलिए, किसी भी राजनीतिक दल ने इस महीने की 30 तारीख से अगले महीने की 6 तारीख तक पूर्व बर्दवान जिले में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के आसपास आयोजित किए जाने वाले हाई वोल्टेज अभियान पर कोई असहमति व्यक्त नहीं की है. इन जनसभा को देखते हुए पूर्व बर्दवान जिले में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की जा रही है. जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में नाका चेकिंग बढ़ा दिया गया है. जनसभा स्थल पर भी विशेष नजरदारी चलाई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें