हुगली. जिले के कोन्नगर में दुर्गापूजा देखने आये पूर्व बर्दवान के एक युवक के साथ बड़ा हादसा हो गया. चुंचुड़ा और चंदननगर स्टेशन के बीच रेल लाइन के किनारे चलती ट्रेन से गिर कर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक का नाम मृन्मय कोले (20) बताया गया है, जो अंबिका कालना के हिजुली गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार, ट्रेन से गिरने पर उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. खून से लथपथ हालत में पड़े युवक को देखकर इलाके के कुछ युवकों ने रेल पुलिस को खबर दी. मौके पर एंबुलेंस लोकर उसे इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए उसे कोलकाता रेफर कर दिया. परिवार की ओर से बताया गया कि दुर्गापूजा के मौके पर मृन्मय अपने एक रिश्तेदार के घर कोन्नगर आया था. देवी दर्शन कर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

