कोलकाता. दुर्गोत्सव की पंचमी पर दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक दुर्गा पूजा पंडाल में करंट लगने से स्थानीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान विश्वजीत साहा के रूप में हुई है, जो उसी पूजा समिति का सदस्य था. जानकारी के अनुसार, साहा पंडाल में कामकाज देख रहा था, तभी पंडाल के एक हिस्से को छूते ही वह करंट की चपेट में आ गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस हादसे के कारणों की गहन जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

