मृतक के दो सालों पर लगा हत्या का आरोप
हुगली. मगरा थाना क्षेत्र के चौक बांसबेड़िया के चुरी मोहल्ले में युवक को चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम अकरम हुसैन उर्फ बिट्टू (26) है. आरोप है कि साले और जीजा के बीच किसी बात पर बहस होने पर घर से चाकू लाकर बिट्टू पर उसी के दो साले रोहित और गुड्डू मंडल ने हमला कर दिया, घर के सामने चाकू के वार से घायल युवक को चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृत युवक दिहाड़ी मजदूरी करता था. घटना के बाद मगरा थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. प्राथमिक अनुमान है कि हत्या पुरानी रंजिश में की गयी. मृत युवक की भाभी शाहानारा बेगम ने बताया कि ईद के मौके पर बिट्टू के दोनों साले बहन के घर आये थे. वहां किसी बात पर झगड़ा हुआ. फिर घर से चाकू लाकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मृतक के बड़े भाई अनवार हुसैन ने कहा कि उन्होंने अपने भाई को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उन्हें नहीं पता कि उसे क्यों मारा गया. घटना के समय वह घर पर नहीं थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है