11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रील्स बनाते समय युवक को लगी गोली

पुलिस ने शनिवार शाम इस बारे में जारी बयान में बताया है कि युवक अपने घर में अवैध बंदूक लेकर वीडियो बना रहा था.

कोलकाता. मालदा जिले के इंग्लिशबाजार थाना अंतर्गत महदिपुर पंचायत के रामकेली बारदुआरी गांव में शुक्रवार देर रात अवैध हथियार से रील्स बनाते समय अचानक चली गोली से एक युवक घायल हो गया. इस घटना में 21 वर्षीय बुबाई घोष गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे तत्काल मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने शनिवार शाम इस बारे में जारी बयान में बताया है कि युवक अपने घर में अवैध बंदूक लेकर वीडियो बना रहा था. इसी दौरान गोली चल गयी, जो उसके दाहिने पैर में जा लगी. गोली की आवाज सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गये. सूचना पाकर इंग्लिशबाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तलाशी के दौरान युवक के घर से दो अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किये. पूछताछ में युवक अथवा उसके परिजन कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोपित घायल युवक को हिरासत में लिया है. इंग्लिशबाजार थाना पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel