शराब पीकर गाली-गलौज का विरोध करने पर हुआ था हमला कोलकाता. पोर्ट इलाके के इकबालपुर लेन में रहने वाले धनराज प्रसाद (37) पर गत नौ सितंबर की देर रात कुछ बदमाशों ने चॉपर से जानलेवा हमला किया था. यह हमला उस समय हुआ जब पीड़ित ने अपने घर के बाहर शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे युवकों का विरोध किया. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए धनराज को पहले एसएसकेएम अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद 11 सितंबर को उसे छुट्टी दी गयी, लेकिन घर लौटने के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसे प्रगति मैदान इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां शुक्रवार शाम 4.30 बजे उसकी मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के समय धनराज ने बताया कि इलाके के निवासी अमजद और उसके चार साथी नियमित रूप से उनके घर के बाहर शराब पीते और गाली-गलौज करते थे. इससे घर के सदस्यों को लगातार परेशानी होती थी. गत नौ सितंबर की रात भी आरोपी शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे. जब धनराज ने इसका विरोध किया और उन्हें कहीं और जाने को कहा, तो आरोपियों ने उनके साथ बहस शुरू कर दी. इसके बाद अमजद ने अपनी कमर से धारदार चाकू निकालकर धनराज की गर्दन और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर लगातार हमला किया. हमले में धनराज के बाएं कंधे और दोनों निचले अंग, खासकर घुटनों के पास गंभीर चोटें आयीं. एसएसकेएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दी गयी, लेकिन बाद में हालत बिगड़ने पर उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. इकबालपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अली रजा उर्फ शेख नसरू (32) नामक युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

