बारासात. हाबरा थाना के हॉस्टल माठ इलाके में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम सुमित हलदर (20) है. वह दक्षिण हाबरा के पल्ली मंडल इलाके का निवासी था. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सुमित अपने दोस्तों संग हॉस्टल माठ इलाके में मछली पकड़ने गया था. इसके बाद वहां से पास के ही तालाब में दोस्तों के साथ नहाने चला गया. इसी दौरान वह तालाब में डूब गया. अन्य दोस्तों ने स्थानीय लोगों की मदद से कापी देर तक खोजबीन की. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बरामद किया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

