आरोपी को पांच दिनों की पुलिस रिमांड
हुगली. नदिया जिले की कृष्णनगर निवासी चैताली विश्वास (45) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद डानकुनी थाना क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी शाश्वत बायेन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा. पुलिस के अनुसार, सोमवार को महिशालपाड़ा इलाके से घायल और रक्तरंजित अवस्था में चैताली को बरामद किया गया.
उसे तुरंत श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, शाश्वत बायेन की पत्नी से कानूनी रूप से अलग होने के बाद वह कई महिलाओं के साथ संबंध बनाता और शराब पार्टी करता था. घटना की रात भी इसी तरह का विवाद हुआ और झगड़ा हिंसा में बदल गया.
स्थानीय पार्षद सूर्य दे ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शांतनु सरकार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल महिला को अस्पताल भेजा. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

