कोलकाता. मुर्शिदाबाद के डोमकल में शुक्रवार सुबह एक महिला की उसके घर के सामने रखे बम विस्फोट में मौत हो गयी. मृतका का नाम सिद्दतन बीबी (40) बताया गया है. घटना डोमकल के घोरामारा, कमुरदियार घाटपाड़ा इलाके में हुई. परिवारिक सूत्रों के अनुसार महिला घर के आंगन में रखी बाल्टी को उठाने गयी, तभी विस्फोट हो गया. सूचना मिलने पर डोमकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को डोमकल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद मृतका के पति गोफूर मंडल को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में पता चला कि बम उसने गुरुवार रात को घर के आंगन में रखा था और इस बारे में उनकी पत्नी को कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस आगे की जांच कर घटना के पीछे की वजह और अन्य संभावित पहलुओं की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

