31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगमपुर स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत

.हावड़ा-बर्दवान कार्ड लाइन के बेगमपुर स्टेशन पर एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह हुई

अंडरपास या फुटओवर ब्रिज न होने से परेशानी

प्रतिनिधि, हुगली.

हावड़ा-बर्दवान कार्ड लाइन के बेगमपुर स्टेशन पर एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह हुई. महिला अप पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी थी. स्थानीय यात्रियों और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से मृत महिला की पहचान डेली पैसेंजर शुक्ला कुंडू (31) के रूप में हुई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के परिवार वालों को सूचित किया गया है. रेल यात्रियों का कहना है कि बेगमपुर स्टेशन पर न तो अंडरपास है और न ही फुटओवर ब्रिज, जिसके कारण यात्रियों को ट्रैक पार करना पड़ता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस वजह से पहले भी कई बार ऐसी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें