कोलकाता. कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने जादवपुर थाने की पुलिस के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड के एक मामले में एक महिला साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का नाम मौमिता घोष बताया गया है. आरोप है कि आरोपी महिला ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप खोला था. इस ग्रुप में उसने सैकड़ों लोगों को शामिल किया था. वह इस ग्रुप में लोगों को उसके द्वारा बतायी गयी कंपनी में निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न मिलने का प्रलोभन देती थी. उसके लुभावने प्रलोभन में फंसकर कई लोगों ने उसकी बतायी कंपनी के अकाउंट में ऑनलाइन मोटी रकम इनवेस्ट कर दी. गिरोह ने कई लोगों से कुल करीब 2.5 करोड़ रुपये का गबन किया. इन रुपये में से 20 लाख रुपये आरोपी मौमिता घोष ने अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाया था. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उसके बैंक अकाउंट में रुपये आते ही उस अकाउंट से उसने वह रुपये तुरंत निकाल लिये. इस सबूत के बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए मौमिता तक पहुंची. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी महिला से पुलिस पूछताछ कर इस गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

