23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी पासपोर्ट के जरिये केन्या से आयी महिला गिरफ्तार

फर्जी पासपोर्ट बनाकर केन्या से कोलकाता आयी एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का नाम मार्गरेट वारिंगा बताया गया है.

संवाददाता, कोलकाता

फर्जी पासपोर्ट बनाकर केन्या से कोलकाता आयी एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का नाम मार्गरेट वारिंगा बताया गया है. उसे महानगर के रफी अहमद किदवई रोड स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को पुलिस ने उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि केन्या की एक महिला के नाम पर जारी पासपोर्ट की नकल कर फर्जी पासपोर्ट बनाकर एक महिला भारत आयी है.

वह रफी अहमद किदवई रोड स्थित एक होटल में रह रही है. कोलकाता पुलिस के सिक्योरिटी कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) को इससे संबंधित सूचना मिली. जांच में पता चला कि वह महिला कोलकाता आकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए ई-वीजा हासिल करने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच, केन्या से वह महिला भारत आ गयी, जिसके पासपोर्ट की नकल कर मार्गरेट ने जाली पासपोर्ट बनवाया था. उसके पासपोर्ट को देखने के बाद संबंधित विभाग को पता चला कि इसी पासपोर्ट पर एक महिला पहले ही यहां आ चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel