कोलकाता. जोड़ाबागान थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप की महिला मालिक सुमना दास राय ने तृणमूल कांग्रेस का श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी की एक महिला नेता पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि मंगलवार दोपहर श्रमिक संगठन के नेता अपने कुछ समर्थकों के साथ पेट्रोल पंप में घुसीं और जबरन पंप बंद करने का दबाव बनाया और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की, घटना को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं, जिस पर आरोप लगे हैं, उस श्रमिक संगठन की नेता ने आरोप लगाया कि सुमना के पिता के समय से काम कर रहे करीब 12 कर्मचारियों का वेतन बकाया है. उसी मुद्दे पर वह बात करने गयी थीं, लेकिन बातचीत के दौरान सुमना ने उन्हें और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व सांसद अभिषेक बनर्जी को लेकर अपशब्द कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

