10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिषेक बनर्जी के जन्मदिन पर 20 हजार वर्गफीट की थ्री-डी रंगोली से शुभकामना

पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह रंगोली देश की अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है.

युवा तृणमूल का दावा : यह देश की सबसे बड़ी रंगोली, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी के जन्मदिन पर तृणमूल युवा कांग्रेस ने अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने 20 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में एक विशाल थ्री-डी रंगोली तैयार की, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह रंगोली देश की अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है. इसे बनाने में तृणमूल युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और कलाकारों ने दिन-रात मेहनत की. रंगोली को ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ और ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस मौके पर अभिषेक बनर्जी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “मैं बेहद खुश और भावुक हूं कि मेरे जन्मदिन पर मुझे इतना प्यार और सम्मान मिला. यह प्रयास मेरे लिए प्रेम, सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक है. ऐसे क्षण सार्वजनिक सेवा की हमारी यात्रा को परिभाषित करते हैं और हमें याद दिलाते हैं कि हम जो भी करते हैं, वह क्यों करते हैं. यह हमें लोगों की सेवा के लिए हर चुनौती का सामना करने की शक्ति देता है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel