17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिसंबर में शीतकालीन सत्र की संभावना कम, एसआइआर में व्यस्त हैं विधायक

चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के बाद मंगलवार को पहली संशोधित ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन राजनीतिक दलों की व्यस्तता अभी खत्म नहीं हुई है.

संवाददाता, कोलकाता

चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के बाद मंगलवार को पहली संशोधित ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन राजनीतिक दलों की व्यस्तता अभी खत्म नहीं हुई है. इसका साफ असर विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर दिख रहा है. अब यह माना जा रहा है कि दिसंबर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र संभव नहीं हो पायेगा. विधानसभा सचिवालय के एक सूत्र ने बताया कि चूंकि क्रिसमस की छुट्टियां नजदीक आ रही हैं, इसलिए फिलहाल शीतकालीन सत्र बुलाने का कोई अवसर नहीं दिख रहा है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को एलन पार्क में क्रिसमस फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगी. इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी का कहना है कि यदि राज्य सरकार के पास कोई बिजनेस होगा, तो मुझे विधानसभा का सत्र बुलाना पड़ेगा. लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोई मैसेज नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के विधायक इस समय एसआइआर की वजह से व्यस्त हैं.

उत्तर बंगाल के कुछ विधायकों ने मुझसे अनुरोध किया है कि इस समय सत्र नहीं बुलायें. वे ठीक तरह से सत्र में शामिल नहीं हो पायेंगे. एसआइआर का काम भी वह नहीं कर पायेंगे. पिछली बार सितंबर महीने में तीन दिनों के लिए सत्र हुआ था. सचिवालय के मुताबिक नये साल के जनवरी में थोड़े समय के लिए विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाया जा सकता है, जबकि कुछ का कहना है कि अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार को अंतरिम बजट पेश करना होगा, जो फरवरी में हो सकता है. लेकिन शीतकालीन सत्र कब होगा, यह अभी तक तय नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel