8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2026 के विधानसभा चुनाव में 2021 से भी अधिक सीटें जीतेगी तृणमूल

बोले अभिषेक. एसआइआर के मुद्दे पर जल्द मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलेंगी ममता

बोले अभिषेक. एसआइआर के मुद्दे पर जल्द मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलेंगी ममता कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी 2021 के मुकाबले अधिक सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने कुल 294 सीटों में से 213 सीटें हासिल की थीं और 2026 में पार्टी कम से कम एक सीट ज्यादा ही जीतेगी. दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की बंगाल-विरोधी राजग सरकार ने राजनीतिक प्रतिशोध के तहत राज्य की सड़क परियोजनाओं, 100 दिन के ग्रामीण रोजगार, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई केंद्रीय योजनाओं के लिए लंबे समय से फंड रोक रखा है. अभिषेक ने आरोप लगाया कि अब भाजपा और केंद्र सरकार चुनाव आयोग की मिलीभगत से विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे एसआइआर के माध्यम से गरीब लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित करना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि बिना पर्याप्त योजना और तैयारी के लागू की गयी मौजूदा एसआइआर प्रक्रिया के कारण राज्य में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. नये साल के दूसरे दिन आयोजित इस रैली के माध्यम से अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के एक माह तक चलने वाले विशेष जनसंपर्क अभियान और चुनाव प्रचार की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में वर्ष 2011 से अब तक करीब 15 वर्षों के शासनकाल में हुए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया. डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के जिला नेतृत्व को आगामी विधानसभा चुनाव में दक्षिण 24 परगना की सभी 31 विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य दिया. उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से इन सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया. एसआइआर मुद्दे पर पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए अभिषेक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी और वैध मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने के किसी भी प्रयास का डटकर विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि यदि अंतिम मतदाता सूची में विसंगतियां पायी जाती हैं तो पार्टी उसे स्वीकार नहीं करेगी और बंगाल के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों और गरिमा की रक्षा के लिए सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ेगी. भाजपा पर निशाना साधते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, “मेरी बात याद रखना. 2026 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस 2021 के मुकाबले कम से कम एक सीट ज्यादा जीतेगी.” उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले वह मुख्य चुनाव आयुक्त को यह एहसास करा चुके हैं कि एक बंगाली क्या होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel