21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी किनारे पत्नी का गला कटा शव मिला, पेड़ से लटका मिला पति

आशीघर चौकी की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी कोलकाता. सिलीगुड़ी के भोलानाथपाड़ा इलाके में रविवार सुबह दंपती के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पत्नी का गला कटा शव साहू नदी किनारे पड़ा मिला, जबकि पति का शव पास ही एक पेड़ से फंदे से लटका पाया गया. यह मामला हत्या है या आत्महत्य, फिलहाल स्पष्ट नहीं है. आशीघर चौकी की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मृतकों की पहचान तपन मंडल और अनिमा मंडल के रूप में हुई है. तपन राजमिस्त्री का काम करता था, जबकि अनिमा एक कारखाने में कार्यरत थी. जानकारी के अनुसार, दंपती शनिवार सुबह रोज की तरह काम पर निकले थे, लेकिन रात तक घर नहीं लौटे. दंपती के दो बेटे हैं. शनिवार रात माता-पिता के नहीं लौटने पर दोनों भाई उन्हें खोजने निकले और बाद में आशीघर चौकी में इसकी सूचना दी. रविवार सुबह भी खोजबीन जारी रही. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद वे साहू नदी के किनारे पहुंचे, जहां पहले उन्हें पिता की साइकिल दिखाई दी. आगे जाकर उन्होंने अपनी मां का गला कटा शव देखा और कुछ दूरी पर पिता का शव पेड़ से लटका मिला. यह दृश्य देखकर दोनों भाई स्तब्ध रह गये. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. बेटों का कहना है कि परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं था. माता-पिता के बीच भी किसी प्रकार की अनबन नहीं थी. उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी राकेश सिंह ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है और जांच पूरी होने से पहले किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel