13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारिवारिक कलह में ले ली पत्नी की जान

हत्या के मामले में पूर्व सैन्य कर्मी हुआ गिरफ्तार

बैरकपुर. मोहनपुर थाना के ग्रीन पार्क इलाके में पारिवारिक कलह के कारण पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी पति पूर्व सेना कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि किसी भारी वस्तु से मारकर महिला की हत्या की गयी. उसका शव मकान के प्रथम तल्ले पर लहूलुहान मिला. जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम गीता विश्वास (52) है. आरोपी का नाम सुमीर विश्वास है. ग्रीन पार्क इलाके का निवासी पूर्व सेना कर्मी सुमीर विश्वास के मकान से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं. आरोप है कि पति घर बंद करके उसकी पिटाई कर रहा था. आस-पास पड़ोस के लोगों ने गीता विश्वास की चीखें होने का संदेह कर उन्हें बचाने की कोशिश कर पहुंचे, तो देखा कि मकान के अंदर जाने के सभी गेट अंदर से बंद थे. फिर इलाके के लोगों ने पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसी. अंदर प्रथम तल्ले पर महिला को खून से लथपथ पाया गया. उसे तुरंत बैरकपुर के डॉ. बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे मंजिले पर आरोपी समीर बैठकर शराब पी रहा था. इलाके के लोगों ने समीर को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया. मौके पर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे. मोहनपुर ग्राम पंचायत के पंचायत प्रधान निर्मल कर भी गये. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर उसने क्यों पत्नी की हत्या की. इधर, मोहनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान निर्मल कर ने कहा है कि पति-पत्नी के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा था. पूर्व सेना कर्मी समीर शिउली इलाके में एक घर में रहते थे. यहां पत्नी रहती थी और वह यहां आता था और अक्सर मारपीट करता था. पति-पत्नी की समस्या को सुलझाने की स्थानीय लोगों ने कई बार कोशिश की, लेकिन नहीं सुलझा था. दोनों के एक बेटा और एक बेटी काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं. इलाके के लोगों ने आरोपी पिता समीर विश्वास को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel