Table of Contents
West Bengal Political Violence: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे भांगड़ में तृणमूल कांग्रेस के 2 गुटों के बीच हुई झड़प के बाद विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ दल पर निशना साधा है. मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और बंगाल में 34 साल तक सरकार चलाने वाली मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) दोनों ने ममता बनर्जी की पार्टी पर हमला बोला है.
भाजपा ने कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार को बताया वजह
पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने बंगाल में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ तृणमूल में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, तो माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि भांगड़ में हुई यह राजनीतिक हिंसा ‘लूट और सत्ता’ के लिए आंतरिक कलह का परिणाम है. दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस ने खुद को इस विवाद से अलग करने की कोशिश की.
माकपा नेता बोले- लूट और सत्ता के लिए हुई हिंसा
माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि ‘लूट और सत्ता’ के लिए यह हिंसा हुई है. उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रशासन में इस तरह की हिंसा कोई नयी बात नहीं है. शमिक भट्टाचार्य ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस में व्याप्त अत्यधिक भ्रष्टाचार के कारण अब मुसलमान आपस में लड़ रहे हैं.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
West Bengal Political Violence: तृणमूल ने हिंसा से खुद को किया अलग
तृणमूल नेतृत्व ने इस हिंसा से खुद को अलग करने की कोशिश की. पार्टी के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों को अनुशासित पार्टी सदस्य नहीं माना जा सकता.
पुलिस ने कहा प्राथमिकी दर्ज, स्थिति तनावपूर्ण
उधर, पुलिस ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 2 गुटों के बीच झड़प हुई थी. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. हालांकि, अभी भी इलाके में तनाव बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें
SIR से नाराज ममता बनर्जी ने ईसीआई को लिखी कड़ी चिट्ठी, कहा- बड़ी संख्या में लोग नहीं कर पायेंगे वोट

