7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भांगड़ में तृणमूल कांग्रेस के 2 गुटों में झड़प, विपक्ष ने सत्ताधारी दल पर साधा निशाना

West Bengal Political Violence: पश्चिम बंगाल के भांगड़ इलाके में तृणमूल कांग्रेस के 2 गुटों में झड़प के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. भाजपा और माकपा दोनों ने सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है. विपक्षी दलों ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. साथ ही यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस में अत्यधिक भ्रष्टाचार की वजह से लोग आपस में लड़ने लगे हैं.

West Bengal Political Violence: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे भांगड़ में तृणमूल कांग्रेस के 2 गुटों के बीच हुई झड़प के बाद विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ दल पर निशना साधा है. मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और बंगाल में 34 साल तक सरकार चलाने वाली मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) दोनों ने ममता बनर्जी की पार्टी पर हमला बोला है.

भाजपा ने कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार को बताया वजह

पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने बंगाल में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ तृणमूल में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, तो माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि भांगड़ में हुई यह राजनीतिक हिंसा ‘लूट और सत्ता’ के लिए आंतरिक कलह का परिणाम है. दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस ने खुद को इस विवाद से अलग करने की कोशिश की.

माकपा नेता बोले- लूट और सत्ता के लिए हुई हिंसा

माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि ‘लूट और सत्ता’ के लिए यह हिंसा हुई है. उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रशासन में इस तरह की हिंसा कोई नयी बात नहीं है. शमिक भट्टाचार्य ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस में व्याप्त अत्यधिक भ्रष्टाचार के कारण अब मुसलमान आपस में लड़ रहे हैं.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

West Bengal Political Violence: तृणमूल ने हिंसा से खुद को किया अलग

तृणमूल नेतृत्व ने इस हिंसा से खुद को अलग करने की कोशिश की. पार्टी के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों को अनुशासित पार्टी सदस्य नहीं माना जा सकता.

पुलिस ने कहा प्राथमिकी दर्ज, स्थिति तनावपूर्ण

उधर, पुलिस ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 2 गुटों के बीच झड़प हुई थी. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. हालांकि, अभी भी इलाके में तनाव बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें

भांगड़ में तृणमूल के पूर्व विधायक आराबुल के बेटे की कार पर हमला, लगे ‘गद्दार’ के नारे, पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की

SIR से नाराज ममता बनर्जी ने ईसीआई को लिखी कड़ी चिट्ठी, कहा- बड़ी संख्या में लोग नहीं कर पायेंगे वोट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel