कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र के टंगतला इलाके में पुलिस ने एक परित्यक्त मकान से चार लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, 17 इंच का लोहे का औजार, एक भुजाली और एक बड़ा चाकू बरामद किया गया है. सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात गुप्त सूचना पर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर तुहिन मंडल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मकान को घेराबंदी कर तलाशी ली. वहां मौजूद चारों व्यक्तियों से पूछताछ की गयी. बयान में असंगति मिलने पर तलाशी ली गयी, तो हथियार और औजार बरामद हुए. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जलम लश्कर, जुल्फिकार मंडल, सनत बैरागी और सुल्तान चौधरी के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी डकैती की योजना बना रहे थे. बरामद हथियार और उपकरणों के आधार पर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य साथियों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

