20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलगछिया के बाद अब उलबेड़िया में पानी की पाइपलाइन फटी

बेलगछिया में पानी की पाइपलाइन फटने के बाद अब उलबेड़िया में भी पानी का पाइप फटने से यहां के कुल तीन वार्डों में जलापूर्ति ठप होने की खबर है.

तीन वार्डों में जलापूर्ति हुई ठप

संवाददाता, हावड़ा.

बेलगछिया में पानी की पाइपलाइन फटने के बाद अब उलबेड़िया में भी पानी का पाइप फटने से यहां के कुल तीन वार्डों में जलापूर्ति ठप होने की खबर है. सबसे खराब स्थिति उलबेड़िया नगरपालिका के बाजार पाड़ा, मुस्लिम पाड़ा, फतेहपुर और लॉकगेट पाड़ा इलाके की है.

बुधवार सुबह से ही लोगों को पेयजल के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हालांकि उलबेड़िया नगरपालिका की ओर से पानी की टंकी भेजकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को गोरूहाटा के पास पाइप लाइन फट गयी और पानी बहने लगा. मौके पर उलबेड़िया नगरपालिका के इंजीनियर और अधिकारी पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया गया.

गौरतलब है कि उलबेड़िया नगरपालिका के कुल 32 वार्डों में जगदीशपुर जल परियोजना से पेयजल की आपूर्ति की जाती है. चेयरमैन अभय दास ने बताया कि इस घटना से तीन वार्डों में पानी की समस्या हुई है. पानी की टंकी भेजी गयी है. पाइपलाइन की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है. बुधवार रात तक जलापूर्ति सामान्य होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel