19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन पॉक्सो मामलों में जांच अफसरों के खिलाफ वारंट

इसकी खबर मिलते ही तीनों जांच अधिकारी अदालत में पेश हुए और जमानत का आवेदन किया.

कोलकाता. कोलकाता पुलिस के दायरे में विभिन्न थानों के अंतर्गत दर्ज तीन पॉक्सो मामलों की जांच कर रहे तीन जांच अधिकारियों के खिलाफ समय पर अदालत में पेश नहीं होने के कारण कोर्ट ने तीनों के खिलाफ वारंट जारी किया था. इसकी खबर मिलते ही तीनों जांच अधिकारी अदालत में पेश हुए और जमानत का आवेदन किया. अदालत ने इनके जमानत मामले की सुनवाई में तीनों की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया. अदालत सूत्र बताते हैं कि कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट स्थित विशेष पॉक्सो अदालत तालतला, मोचीपाड़ा समेत तीन थानों में दर्ज तीन पॉक्सो मामलों की सुनवाई चल रही थी. सूत्रों ने बताया कि सुनवाई के दौरान तीनों मामलों के जांच अधिकारी समय पर अदालत में पेश नहीं हुए थे. इस कारण अदालत ने तीनों के खिलाफ वारंट जारी किया था. हालांकि तीनों के अदालत में पेश होने के बाद जमानत का आवेदन करने पर अदालत ने तीनों को जमानत दे दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel