15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यटकों के लिए विश्वभारती ने हेरिटेज वॉक की शुरुआत की

बोलपुर स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्वभारती के अधिकारियों ने आगंतुकों को परिसर के प्रसिद्ध स्थलों की झलक दिखाने के लिए प्रत्येक रविवार को एक ‘हेरिटेज वॉक’ की शुरुआत की है.

संवाददाता, कोलकाता

बोलपुर स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्वभारती के अधिकारियों ने आगंतुकों को परिसर के प्रसिद्ध स्थलों की झलक दिखाने के लिए प्रत्येक रविवार को एक ‘हेरिटेज वॉक’ की शुरुआत की है. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विश्वभारती के प्रवक्ता और वरिष्ठ संकाय सदस्य अतिग घोष ने बुधवार को बताया कि पहला ‘हेरिटेज वॉक’ तीन अगस्त को शुरू हुआ था और अब यह प्रत्येक रविवार को प्रशिक्षित गाइड के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा. वर्ष 1921 में शांतिनिकेतन में रबींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्वभारती एक अद्वितीय संस्थान है, जो भारतीय परंपराओं और वैश्विक शैक्षिक आदर्शों का संगम है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ बीरभूम जिले के बाहर और विदेश से आये सैकड़ों पर्यटकों ने गत रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ‘हेरिटेज वॉक’ में भाग लिया. अधिकारी ने बताया कि आगंतुकों ने कांच की दीवारों वाले ‘उपासना गृह’, ‘उत्तरायण’ परिसर, ‘कला भवन’ और ‘रबींद्र भवन संग्रहालय’ जैसे स्थानों का भ्रमण किया और विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त गाइड ने उन्हें इन स्थानों के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel