कई घरों, दुकानों व बाइकों में की गयी तोड़फोड़, मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भी बनाया निशाना
प्रतिनिधि, पांडवेश्वर
पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कुमारडीही ग्राम के बाउरीपाड़ा के युवक पल्लव बाउरी (20) को रुईदास पाड़ा के संजय रुईदास नामक शख्स के घर में फंदे से लटका पाया गया. इसे लेकर दोनों पाड़ा के लोग भड़क गये और जमकर तांडव किया. कई घरों, दुकानों, साइकिल व बाइक में तोड़फोड़ की गयी. घटना की सूचना पाते ही डीसीपी के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया. इसमें डीसीपी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. पथराव करने के आरोप में दो दर्जन लोगों को पकड़ कर पुलिस पांडवेश्वर थाने ले गयी.
इससे पहले हिंसक झड़प की सूचना पाते ही पांडवेश्वर थाने के प्रभारी मानव घोष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रित करने में जुट गये. कुछ देर बाद एडीपीसी के डीसीपी अभिषेक गुप्ता, एसीपी पिंटू साहा, सीआइ बी पिंटू मुखर्जी घटनास्थल पर पहुंचे. उपद्रवियों पर काबू पाने को पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. इससे गांववाले उग्र हो गये और पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करने लगे. पथराव में डीसीपी अभिषेक गुप्ता के सिर में चोट लग गयी. वहीं, एसीपी पिंटू साहा और अन्य दो पुलिस अधिकारी भी जख्मी हो गये.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाउरीपाड़ा का युवक पल्लव बाउरी पड़ोसी रुईदास पाड़ा में संजय रुईदास के घर गया था. कहा जा रहा है कि उसका संजय की पत्नी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. रात में अपनी पत्नी के साथ पल्लव को आपत्तिजनक स्थिति में संजय रुईदास ने पकड़ लिया. फिर पल्लव को घर के अंदर बंद कर दिया. रात में बुलवाने पर जब पुलिस वहां पहुंची, तो कमरे का गेट खोला गया. गेट खुलते ही अंदर छत से फंदे के सहारे पल्लव अचेत लटका था. मौत की पुष्टि के बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस थाने चली गयी. अगली सुबह जब घटना का पता बाउरीपाड़ा के लोगों को चला, तो वे लोग हत्या का आरोप लगाते हुए हिंसक हो गये. देखते-देखते रुईदासपाड़ा के लोगों से उलझ गये. फिर बाउरीपाड़ा व रुईदासपाड़ा के लोगों में हिंसक झड़प होने लगी.
उपद्रव करते लोग घरों, दुकानों व गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे. बिगड़ती स्थिति पर काबू पाने को पहुंचे पुलिस बल ने लाठियां भांजी, तो लोग आपे से बाहर हो गये. पुलिस टीम पर ही पथराव करने लगे. इसमें डीसीपी, एसीपी व दो अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गये.
कुमारडीही में बैठायी गयी पुलिस टुकड़ी: घटना के संबंध में डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर पांडवेश्वर थाने के प्रभारी तफ्तीश में लग गये हैं. जल्द ही सच सामने आयेगा. पुलिस का पहला काम कहीं भी अस्वाभाविक मौत होने पर शव को कब्जे में लेकर पहले थाने ले जाना, फिर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज देना है. लेकिन शव को थाने ले जाने के बाद गांववालों ने कानून अपने हाथ में लेकर पत्थरबाजी की. इसमें चार पुलिसवाले घायल गये. अब तक दो दर्जन पत्थरबाजों को हिरासत में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

