39.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जंगीपुर में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा, इंटरनेट बंद, धारा 163 लागू

तनाव. पुलिस गश्त जारी, प्रशासन सख्त, राज्यपाल व विधायक ने की शांति की अपील

Audio Book

ऑडियो सुनें

तनाव. पुलिस गश्त जारी, प्रशासन सख्त, राज्यपाल व विधायक ने की शांति की अपील कोलकाता. मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर में वक्फ कानून के विरोध में मंगलवार को भड़की हिंसा के बाद इलाके में बुधवार सुबह से ही भारी पुलिस गश्त जारी है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने 10 अप्रैल तक इलाके में धारा 163 लागू कर दी है. इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गयी हैं. पुलिस और प्रशासन शांति बहाली की कोशिशों में जुटे हैं. क्या हुआ मंगलवार को : अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जो बाद में हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंट और पत्थर फेंके, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. एक पुलिस वाहन में आग लगा दी गयी. हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस की कार्रवाई और चेतावनी : जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ”स्थिति अब नियंत्रण में है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पेट्रोल, डीजल, किरोसिन जैसे ज्वलनशील पदार्थों के परिवहन पर रोक है. हथियार या लाठी लेकर सार्वजनिक रूप से घूमने पर भी रोक लगायी गयी है.” पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ या उकसावे वाले पोस्ट से बचने की अपील की है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सामान्य : प्रशासन के अनुसार, फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर यातायात सामान्य है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. राज्यपाल हुए नाराज : राज्यपाल ने जंगीपुर की घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि हिंसा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. राज्यपाल ने कहा, ”जो लोग शांति भंग करना चाहते हैं, उनके खिलाफ सख्ती होनी चाहिए.” विधायक बोले, गंुडागर्दी स्वीकार्य नहीं : तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने कहा, ”मैं सुबह जंगीपुर जाना चाहता था, लेकिन धारा 163 की वजह से फिलहाल नहीं जाऊंगा. आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी स्वीकार्य नहीं है. जो शांति से विरोध करना चाहते हैं, उनका मैं समर्थन करता हूं. सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल करने का प्रयास करूंगा.” धारा 163 के बाद भी सूती में वक्फ कानून के खिलाफ किया गया प्रदर्शन कोलकाता. मंगलवार को मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर में बवाल के बाद बुधवार को जिले के सूती में वक्फ कानून के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर जला कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलन के कारण यातायात बाधित हो गया. सूचना मिलते ही सूती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान भी लोगों ने हंगामा मचाया. सूती व रघुनाथगंज इलाके में मंगलवार की घटना के बाद धारा 163 जारी किया गया है. इसके बावजूद लोग वहां कैसे जुट गये, इसे लेकर सवाल उठ रहा है. हालात बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने भीड़ को हटा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel