डूबने की घटनाओं से डरे ग्रामीणों ने किया नदी से सुरक्षा का अनुरोध
खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर एक नंबर ब्लाक के जगन्नाथपुर इलाके में स्वर्णरेखा नदी के तट पर ग्रामीणों ने गंगा पूजा का आयोजन कर नदी को खुश करने की कोशिश की और मन्नत मांगी कि नदी किसी को भी अपने जल में न डुबोये और सभी के जीवन की रक्षा करे.
नदी से है रोज़गार और जीवन का गहरा रिश्ता : ग्रामीणों का कहना है कि स्वर्णरेखा नदी उनके जीवन और रोजगार का एक अहम हिस्सा है. लेकिन हाल के दिनों में नदी में डूबकर कुछ लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें कुछ दिनों पहले एक किशोर की मौत भी शामिल है. इससे गांव में डर और चिंता का माहौल है.
ग्रामीणों का मानना है कि शायद नदी उनसे नाराज है, इसलिए उन्होंने गंगा पूजा कर नदी को मनाने की कोशिश की. इस पूजा के मौके पर नदी तट पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और प्रार्थना की कि अब कोई भी ग्रामीण नदी में न डूबे और सभी सुरक्षित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

