23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणोें ने चार घंटे पंचायत प्रमुख को बनाया बंधक

जिले के पांडुआ ब्लॉक के इटाचुना खन्यान ग्राम पंचायत में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने पंचायत प्रमुख समेत सभी अधिकारियों को पंचायत कार्यालय में करीब चार घंटे तक बंधक बनाकर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

जल निकासी की समस्या पर भड़के ग्रामीण, शुक्रवार तक समाधान का आश्वासन

प्रतिनिधि, हुगली.

जिले के पांडुआ ब्लॉक के इटाचुना खन्यान ग्राम पंचायत में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने पंचायत प्रमुख समेत सभी अधिकारियों को पंचायत कार्यालय में करीब चार घंटे तक बंधक बनाकर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

जल निकासी की समस्या से त्रस्त किसान : स्थानीय लोगों का आरोप है कि मूलटी, मंदरन, खन्यान और आसपास के अन्य इलाकों में वर्षों से जल निकासी की समस्या बनी हुई है.

थोड़ी-सी बारिश होते ही खेत जलमग्न हो जाते हैं, जिससे सैकड़ों बीघा कृषि भूमि की फसलें बर्बाद हो जाती हैं. किसानों ने कहा कि वे लगातार पंचायत में लिखित शिकायत देते रहे, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला.

बैठक के दौरान घेराव : बुधवार को पंचायत की सामान्य सदस्यों की बैठक चल रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिया और पंचायत प्रमुख, सदस्यों व अन्य अधिकारियों को भीतर बंद कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक पांडुआ की बीडीओ श्रेवंती विश्वास स्वयं मौके पर नहीं आतीं, वे किसी अधिकारी को बाहर नहीं जाने देंगे.

समाधान का आश्वासन मिलने पर समाप्त हुआ आंदोलन : स्थिति बिगड़ते देख पांडुआ ब्लॉक विकास कार्यालय से एक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी शुक्रवार तक उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा. इसके बाद ग्रामीणों ने घेराव कार्यक्रम समाप्त किया. घटना की सूचना मिलते ही पांडुआ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श के बाद अधिकारियों को मुक्त कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel