19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीआइ के निदेशक से मिले पीड़िता के माता-पिता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक साल पहले दुष्कर्म के बाद मारी गयी महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के माता-पिता ने गुरुवार को सीबीआइ निदेशक प्रवीण सूद से नयी दिल्ली में मुलाकात की.

कोलकाता/नयी दिल्ली. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक साल पहले दुष्कर्म के बाद मारी गयी महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के माता-पिता ने गुरुवार को सीबीआइ निदेशक प्रवीण सूद से नयी दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने मामले की जांच को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें सीबीआइ की जांच पर भरोसा नहीं है, क्योंकि यह मामला केवल एक आरोपी तक सीमित नहीं हो सकता. सीबीआइ मुख्यालय में हुई यह मुलाकात करीब आधे घंटे चली. अधिकारियों के अनुसार, यह पीड़िता के माता-पिता और निदेशक सूद के बीच दूसरी मुलाकात थी. निदेशक ने उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और अपराधियों को कानूनी सजा दिलाने का भरोसा दिलाया. बता दें कि 26 वर्षीय महिला चिकित्सक का शव नौ अगस्त 2024 को कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल से बरामद हुआ था. मामले में आरोपी संजय राय को इसी साल जनवरी में आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी. लेकिन सीबीआइ ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर कर उसकी सजा को मृत्युदंड में बदलने की मांग की है. वहीं, पीड़िता की मां ने कहा, “वह एक मजबूत लड़की थी. इतने सुरक्षित परिसर में केवल एक आदमी यह सब नहीं कर सकता. पहले दिन से ही हम कह रहे हैं कि इसमें एक से अधिक लोग शामिल थे. कई बातें छिपाई गयीं, जो बड़ी सांठगांठ की ओर इशारा करती हैं.” पीड़िता के पिता ने भी आरोप लगाया कि सबूतों से छेड़छाड़ की गयी और उन्हें नष्ट करने की कोशिश हुई. उन्होंने कहा कि जांच के कई अहम पहलुओं को नजरअंदाज किया गया. माता-पिता जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिलने की योजना बना रहे हैं. घटना की पहली बरसी पर कोलकाता में दो बड़े जन कार्यक्रमों की योजना है. प्रदर्शनकारियों का कालीघाट मार्च प्रस्तावित है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का निवास है. इस दिन गठित ”अभया मंच” रक्षाबंधन मनायेगा और 14 अगस्त की रात को कोलकाता व उपनगरों में ‘रिक्लेम द नाइट’ मार्च आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel