कोलकाता. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा भारत सेवाश्रम संघ के प्रमुख स्वामी प्रदीप्तानंद, जिन्हें कार्तिक महाराज के नाम से भी जाना जाता है, के खिलाफ पीड़िता के माता-पिता अब खुलकर सामने आ गये हैं. रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर कार्तिक महाराज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पीड़िता के माता-पिता मुर्शिदाबाद के नाउदा थाना क्षेत्र के निवासी हैं. पीड़िता के पिता भाजपा नेता हैं और उन्होंने कई चुनाव भी लड़े हैं. उन्होंने कार्तिक महाराज को ‘संतों का अपमान’ बताया. माता-पिता का दावा है कि कार्तिक महाराज से उनकी मुलाकात 14-15 साल पहले हुई थी और तब से वे उनके घर आते-जाते थे. इसी दौरान कार्तिक महाराज को उनकी बेटी से मिलने का अवसर मिला. आरोप है कि कार्तिक महाराज ने इस अवसर का फायदा उठाकर बेटी का शारीरिक शोषण किया. पीड़िता के माता-पिता अपनी बेटी के साथ हुए इस अन्याय के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. उनका यह भी दावा है कि कार्तिक महाराज के झांसे में आने से भाजपा को नुकसान होगा, क्योंकि उनके अनुसार कार्तिक महाराज साधुओं का अपमान करते हैं. हालांकि, कलकत्ता हाइकोर्ट से कार्तिक महाराज को फिलहाल राहत मिली हुई है और उन्होंने आरोपों से इनकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

