बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र के कल्याणी एक्सप्रेसवे किनारे वायरलेस गेट इलाके में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान उज्ज्वल घोष उर्फ राणा (42) के रूप में की गयी है. वह वाहन व्यवसायी था. वह बैरकपुर के शहीद मंगल पांडे सरणी का निवासी था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उज्ज्वल घोष वायरलेस गेट इलाके में किराये की दुकान लेकर पुराने वाहनों की खरीद-फरोख्त का व्यवसाय करता था. शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने वायरलेस मोड़ पर उसकी दुकान के बंद शटर के सामने शव पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना मोहनपुर थाने की पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वाहन व्यवसायी की मौत के कारण का पता अब तक नहीं चल पाया है.
पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

