22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में शव दफनाने को लेकर बवाल, 20 पुलिसकर्मी घायल, कोरोना संक्रमित का शव होने का शक

West Bengal: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में शव को दफनाने गयी पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गयी. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के अधिकारी (Covid-19 ) कोरोना वायरस संक्रमण हुए एक व्यक्ति की मौत के बाद शव को गुपचुप तरीके से दफना रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया और भीड़ के साथ हुई झड़प में कम से कम 20 पुलिसकर्मी घायल हो गये.

पश्चिमी बंगाल: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में शव को दफनाने गयी पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गयी. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण हुए एक व्यक्ति की मौत के बाद शव को गुपचुप तरीके से दफना रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया और भीड़ के साथ हुई झड़प में कम से कम 20 पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि यह घटना सालकुमारहाट इलाके में तीस्ता नदी के तट पर हुई.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की एक टीम कोविड-19 से मरने वाले एक व्यक्ति का शव दफन करने के लिये मध्य रात्रि के बाद मिट्टी खोदने वाली एक मशीन के साथ इलाके में पहुंची. जब स्थानीय लोगों को इस योजना की भनक लगी तब वे आक्रोशित हो गये और उन्होंने अधिकारियों का प्रतिरोध किया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि झड़प होने पर पुलिस ने गोली चलायी, जिसमें एक युवक घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के तीन वाहन फूंक दिये गये. इसके बाद पुलिसकर्मी इलाके से जालपारा जंगल होते हुए निकल गये.

Also Read: एक ही दिन में बंगाल में कोरोना के 54 नये मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 245

हालांकि, स्थानीय लोगों के आरोपों को खारिज करते हुए पुलिस अधीक्षक अमिताव मैती ने संवाददाताओं को बताया कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और इस घटना के पीछे मौजूद लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि गोलीबारी की वजह की भी जांच की जा रही है. मालदा के दौरे पर गये पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र ने बताया कि भीड़ के हमले में 20 पुलिसकर्मी घायल हो गये और उनमें से एक ही हालत गंभीर है. इस बीच, पुलिस ने बताया कि पूर्ण सुरक्षा प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोपों में कोलकाता में 751 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पश्चिम बंगाल में एक ही दिन में कोरोना के 54 नये मरीज सामने आये हैं. राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में सात मरीजों को ठीक होने पर छोड़ा भी गया है. राज्य में वर्तमान में कोरोना के कुल 245 सक्रिय मरीज हैं. अब तक 73 मरीज राज्य में ठीक हो चुके हैं. अब तक बंगाल में 5469 टेस्ट किये गये हैं. पिछले 24 घंटे में 424 टेस्ट हुए. मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी टेस्टिंग शुरू हो गयी है. एक दिन में वहां 59 टेस्ट हुए और सभी नेगेटिव पाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें