12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयी दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन नहीं मिलने पर यात्रियों का हंगामा

नयी दिल्ली के लिए हावड़ा स्टेशन से रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेन पर नहीं चढ़ पाने के कारण सोमवार सुबह कुछ यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा.

संवाददाता, हावड़ा.

नयी दिल्ली के लिए हावड़ा स्टेशन से रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेन पर नहीं चढ़ पाने के कारण सोमवार सुबह कुछ यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. ये यात्री पूछताछ केंद्र और स्टेशन मैनेजर कार्यालय के सामने जाकर प्रदर्शन करने लगे. यात्रियों का आरोप था कि बिना उद्घोषणा किये ही ट्रेन को प्लेटफॉर्म संख्या 12 से रवाना कर दिया गया. मालूम रहे कि यह ट्रेन रविवार देर रात को खुलने वाली थी, लेकिन ट्रेन चार घंटे विलंब से सोमवार सुबह खुली. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे लोग रविवार रात से ही ट्रेन पकड़ने के लिए हावड़ा स्टेशन पहुंच गये थे. हालांकि रेलवे का कहना है कि अगर उद्घोषणा नहीं हुई होती, तो हजारों की संख्या में स्टेशन पहुंचे यात्री कैसे उस ट्रेन पर बैठ गये. स्पेशल ट्रेन यात्रियों से भरी हुई थी. हालांकि यात्रियों के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे की ओर से इन यात्रियों को हावड़ा-गया वंदेभारत एक्सप्रेस पर बैठाया गया. ये यात्री दुर्गापुर स्टेशन पर उतरे और वहां से उसी स्पेशल ट्रेन पर सवार हो गये. ट्रेन चार घंटे लेट चल रही थी. फिर भी, दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन हावड़ा से बिना किसी अनाउंसमेंट के निकल गयी. इस वजह से रेलवे अधिकारियों को यात्रियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. हावड़ा स्टेशन पर विरोध से निपटने के लिए 300 यात्रियों को बिना उनके तय टिकट के वंदे भारत एक्सप्रेस में बिठा दिया गया. हंगामा और बढ़ गया. वंदे भारत के यात्रियों ने आरोप लगाया कि इस रेलवे की अफरा-तफरी की वजह से ज्यादा यात्रियों की वजह से उनकी शांतिपूर्ण यात्रा पर असर पड़ा.

यह घटना रविवार सुबह करीब 1.15 बजे शुरू हुई. हावड़ा से दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन को निकलना था. बताया गया कि ट्रेन करीब चार घंटे लेट चलेगी, यानी रविवार रात की जगह सोमवार सुबह 5.15 बजे छूटेगी. लेकिन यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन खुलने से पहले कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया. फिर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना हो गयी. अनाउंसमेंट न होने की वजह से करीब 300 यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पाये. जाहिर है उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. इंक्वायरी ऑफिस, स्टेशन मास्टर और डिप्टी एसएम ऑफिस को घेर लिया. सुबह इस हंगामे की वजह से दूसरे यात्री कन्फ्यूज हो गये. फिर रेलवे ने बताया कि जो लोग दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन में नहीं चढ़ पाये, उन्हें गया वंदे भारत एक्सप्रेस से ले जाया जायेगा. इस वजह से करीब 250 से 300 यात्री बिना टिकट के वंदे भारत में चढ़ गये. इस वजह से वंदे भारत समय पर नहीं निकल सकी. वह दुर्गापुर भी आधे घंटे देरी से पहुंची. वंदे भारत के यात्रियों ने शिकायत की कि रेलवे की इस हरकत की जिम्मेदारी उन्हें उठानी पड़ी. आरोप है कि जिन यात्रियों को ट्रेन नहीं मिली, उन्होंने वंदे भारत की सीटों पर कब्जा कर लिया. इसके अलावा, लंबे रूट पर यात्रा करते समय वे डिब्बे में जगह-जगह बैठ गये, टॉयलेट में भीड़ लगा दी. कई लोगों ने कथित तौर पर पेंट्री से खाना भी छीन लिया. यात्रियों के इस व्यवहार को देखते हुए आरपीएफ और टीटीइ ने उनसे शांति से यात्रा करने की अपील की. ईस्टर्न रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर उदय शंकर झा ने कहा कि सभी शिकायतों पर गौर करने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel