कोलकाता. नेताजी नगर इलाके में एक स्टेशनरी दुकान के मालिक से मारपीट कर 70 हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार रात उस समय हुई जब व्यापारी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दुकानदार तापस घर लौट रहे थे, उनके पास 70 हजार रुपये नकद मौजूद थे. रास्ते में दो अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. एक आरोपी ने व्यापारी के दोनों हाथ पकड़ लिये और दूसरा पीछे से उन्हें बांध दिया. इसके बाद आरोपी व्यापारी के बैग से नकद राशि छीनकर फरार हो गये. प्रारंभ में पुलिस ने घटना पर संदेह जताया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद घटना की पुष्टि हुई. इसके बाद व्यापारी के परिजनों ने नेताजी नगर थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने लूट और मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों संतु शेख और सोनू भट्टाचार्य की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

