हल्दिया. गुजरात के कच्छ जिले के गांधीनगर स्थित एक फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान विस्फोट होने से पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम के दो श्रमिकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान चंदन दास (25) और प्रणव डिंडा (29) के रूप में हुई है. दोनों का घर नंदीग्राम ब्लॉक नंबर-1 के कालीचरणपुर गांव में है. बीडीओ सौमेन बोनिक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने हर संभव मदद का प्रयास शुरू कर दिया. विस्फोट शनिवार को फैक्ट्री के बॉयलर में वेल्डिंग करते समय हुआ था, जिसमें दोनों श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गये. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गुजरात पुलिस से संपर्क साधकर शवों को नंदीग्राम लाने की व्यवस्था कर दी गयी है. मंगलवार को दोनों के शव गांव पहुंचेंगे. घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

