बंगाल-ओड़िशा सीमा पर दांतन और सोनाकोनिया इलाके में पुलिस चला रही है नाका चेकिंग अभियान
प्रतिनिधि, खड़गपुर
बंगाल की सीमा से सटे ओड़िशा के कई इलाकों में इन दिनों बर्ड फ्लू का कहर जारी है. इसका असर बंगाल में ना पडे़, इसलिए राज्य सरकार ने दो सप्ताह के लिए ओडिशा से आने वाले अंडे और पोल्ट्री मुर्गी के वाहनों को बंगाल में प्रवेश नहीं करने देने का फरमान जारी किया है.
मालूम हो कि ओड़िशा से भारी मात्रा में अंडे और पोल्ट्री मुर्गी, बंगाल आते है, लेकिन वर्तमान में ओड़िशा के कई इलाकों में बर्ड फ्लू का कहर है, जिस कारण बंगाल-ओड़िशा सीमा पर दांतन और सोनाकोनिया इलाके में पुलिस नाका चेकिंग अभियान चला रही है, जिससे ओड़िशा से अंडे और पोल्ट्री मुर्गी से लदे वाहनों को सीमा इलाके पर ही रोक दिया जा रहा है.
सड़क पथ पर पुलिस की कड़ी नजर होने के साथ रेल पथ पर भी रेल राजकीय पुलिस कड़ी नजरदारी के साथ अभियान चलाते हुए ओड़िशा से आने वाली ट्रेनों में तलाशी अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है